हापुड़, सितम्बर 8 -- इस बार श्राद्ध चंद्रग्रहण से शुरू हुए है जिसके लिए पहले श्राद्ध से पहले ग्रहण के दौरान अपने मंत्रों को शुद्ध करने के लिए 9.57 बजे से 1.27 बजे आधी रात के बाद तक श्रद्धालुओं ने गंगा में खडे होकर मंत्रोंच्चारण किया। वहीं पितरों के धरती पर आने के लिए गंगा तट पर पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर पितरों का तर्पण किया गया। ब्रजघाट तीर्थनगरी में कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पितरों को खुश करने के लिए गंगा में खड़े होकर जल दिया। अपने पुरखों को जल, फूल, तिल से तर्पण किया स्नान के बाद गंगातट किनारे धूप दीप जलाकर मां गंगा की आरती की। इसके पश्चात गंगाघाट किनारे स्थित शिव मंदिर व अन्य मंदिर में दर्शन पूजन किया। ऑन लाइन भी शुरू हुए श्राद्ध- ब्रजघाट गंगा तट पर जिनके परिवार में इस वर्ष या पहले कोई निधन हुआ हैं और वे कही बाहर से नहीं आ प...