हापुड़, नवम्बर 3 -- कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में सोमवार की शाम गंगा तट भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया। गंगा की लहरों पर दीपों की झिलमिलाहट और आरती की धुन से वातावरण मंत्रमुग्ध हो उठा। महाआरती में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने भाग लिया। उनके साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा माता की आरती में सहभागिता कर पुण्य अर्जित किया। आरती का आयोजन पंडित विनोद शास्त्री और पंडित गोविंद शास्त्री के निर्देशन में हुआ। जैसे ही गंगा आरती के मंत्रों की गूंज उठी, श्रद्धालु हाथ जोडकऱ भावविभोर हो गए। हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारों से पूरा तट गूंज उठा। आरती के दौरान गंगा तट पर भक्तों ने दीपदान भी किया। गंगा की धारा पर तैरते दीपों का दृश्य अत्यंत मनमोहक था। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह क्षण हर वर्ष की भांति आत्मिक शांति और दिव्यता का अनुभव कराता है। इस दौरान...