पटना, जून 8 -- पटना सिटी,हिप्र। गंगा सनातन फेडरेशन और आईडीपीटीएस के तत्वाधान में कंगनघाट पर आयोजित गंगोत्सव में शनिवार की शाम संगीत की सरिता बही। जहां देर रात तक हजारों लोग सुर लय ताल की लहरियों में गोता लगाते रहे। कथक और भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति के बीच मां गंगा की आरती उतारी गयी। कोलकाता से आई नृत्यांगाना सोमा मंडल ने भरतनाट्यम नृत्य के जरिए गंगा अवतरण की प्रस्तुत की। रांची दूरदर्शन के कथक नर्तक अमित कुमार व पटना दूरदर्शन के कथक नर्तक राजा कुमार ने आनंद तांडव आधारित शिव वंदना की प्रस्तुति से समा बांध दिया। शास्त्रीय गायिका श्रेया पांडेय व गायक अजीत पांडेय ने राग शिव रंजनी में मां गंगा की बंदिश में अपनी प्रस्तुति दी। कैप्टन प्रवीण कुमार, संयोजक शिशिर कुमार के नेतृत्व में मां गंगा की कला आरती उतारी गयी। गंगोत्री, हरिद्वार, ऋषिकेश वाराण...