हरिद्वार, अगस्त 1 -- गंगा संरक्षण को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। रायवाला से भोगपुर के बीच स्थित कुल 48 स्टोन क्रशरों में से 34 क्रशरों को सीज कर दिया गया है। शेष क्रशरों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा गठित विशेष कमेटी की निगरानी में की गई, जिसमें अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता, जिला खनन अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हैं। मालूम हो कि पर्यावरण के लिए कार्यरत संस्था मातृ सदन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गंगा नदी के दोनों ओर संचालित सभी स्टोन क्रशरों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...