हापुड़, अक्टूबर 29 -- गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले पर मंगलवार को गंगा तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। तडक़े तीन बजे से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु घाटों पर पहुंचने लगे। सूर्योदय के साथ ही घाट किनारे स्नानार्थियों की भीड़ बढ़ती गई और देखते ही देखते पूरा क्षेत्र श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से गूंज उठा। गंगा तटों पर सुबह से लेकर दोपहर तक लगातार स्नान, दान और पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा। मेला क्षेत्र में मंगलवार को करीब छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पड़ाव डाला, जिससे गढ़ और ब्रजघाट क्षेत्र पूरा गुलजार हो गया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु घाट किनारे बने अस्थाई पंडालों में दीपदान, पूजन और कथा श्रवण करते दिखाई दिए। महिलाएं थाल सजाकर आरती करतीं और हर हर गंगे के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। दुकानों पर प्रसाद, दीप, गंगाजल और पूजा सामग्...