मेरठ, जून 18 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में मंगलवार सुबह 9 बजे गढ़मुक्तेश्वर स्थित ब्रजघाट गंगा तट पर विशेष सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्रजघाट पर सभी योग मुद्राओं में नजर आए। योग विज्ञान विभाग एवं साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य आयोजन का शुभारंभ कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला द्वारा किया गया। उन्होंने मां गंगा को नमन करते हुए जल समर्पित किया। इसके बाद शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों व श्रद्धालुओं के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया। विशेषता यह रही कि गंगा की लहरों पर चलती नौका में बैठकर भी योग किया। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि मां गंगा के पावन तट पर योग करना आध्यात्मिक अनुभव है। यह हमें सिखाता है कि जीवन में स्थि...