बेगुसराय, अक्टूबर 28 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। आस्था के महापर्व छठ के मौके पर सिमरिया धाम में गंगा तट समेत अन्य घाटों पर छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। हालांकि, गंगा तट पर दलदल व कीचड़ से छठव्रती परेशानी दिखे। सिमरिया धाम आए महंत बौआ हनुमान समेत सैकड़ों कल्पवासी छठव्रतियों ने गंगा तट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इसके अलावा थर्मल बस स्टैंड स्थित शक्र घाट पर कसहा, बरियाही, चकिया, मल्हीपुर, विष्णुपुर चांद, बीहट, बरौनी एनटीपीसी समेत कई अन्य जगहों के श्रद्धालुओं ने आस्थापूर्वक छठ महापर्व मनाया। यहां जागृति नवयुवक संघ के माधव कुमार टिंकू व देशभक्त युवा क्लब के संजय यादव के नेतृत्व में समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट की सफाई व डेकोरेशन की व्यवस्था की गई थी। वहीं, दिव्य ज्योति छठ पूजा समिति बरियाही पहाड़ी बाबा ठाकुरवाड़ी घ...