फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मौसम की खराबी के बाद भी अटूट विश्वास का नजारा, उत्साह और उमंग का वातावरण, गूंज रहे जयकारे, मौका था छठ पूजा के संध्याकालीन अर्घ्य का। पांचालघाट के तट पर जब व्रती और उनके परिवार के सदस्य पहुंचे तो छठी मइया के प्रति आस्था की झलक देखने को मिली। व्रती छठ मइया के जयकारे लगा रहे थे। सोमवार को छठ मइया की पूजा अर्चना का तीसरा दिन था। मुख्य उपासना के इस पर्व पर सुबह से ही घरों में तैयारियां शुरू हो गयी थीं। पूजा की सारी सामग्रियों को इकट्ठा कराया गया। घर भी दीपावली की तरह सजाये गये थे। छठ पूूजा के तीसरे दिन मौसम ने भी साथ नहंी दिया। फिर भी श्रद्धालुओं का उत्साह कतई नहीं दिखा और वे बूंदाबांदी के बीच पांचालघाट के गंगातट पर पूजा अर्चन को पहुचनेे लगे थे। पूर्वांचल और बिहार के रहने वाले व्...