हापुड़, जून 23 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को ब्रजघाट स्थित गंगा तट पर योगाभ्यास का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और योगासन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में नेह नीड़ संस्था व गंगा सभा आरती समिति की ओर से संयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं, युवाओं, महिलाओं और स्कूली बच्चों ने भाग लेकर योगाभ्यास किया। गंगा तट की पावन धरा पर उगते सूर्य के सामने सामूहिक योगाभ्यास का दृश्य अत्यंत मनोहारी रहा। प्रशिक्षित योग शिक्षकों के निर्देशन में लोगों ने ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार सहित कई योग क्रियाएं की। इस दौरान गंगा आरती समिति के सदस्यों ने घाट पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया और स्वच्छता का संदेश दिया।...