संभल, नवम्बर 5 -- संभल/गवां। जनपद के रजपुरा क्षेत्र के ग्राम सिसौना डांडा में आयोजित भव्य गंगा मेले का उद्घाटन मंगलवार को प्रदेश के प्रभारी मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने फीता काटकर किया। उन्होंने मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण किया और 51 लीटर दुग्धाभिषेक कर विधिवत पूजन-अर्चन किया। मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक मेले भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं। जो युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं और आस्था से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम हैं। कार्तिक स्नान के लिए सिसौना गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी जुटना शुरू हो गई है। हर साल की तरह कार्तिक स्नान के मौके पर धार्मिक आस्था के लाखों लोग गंगा में स्नान करने पहुचेंगे। इससे मेले का माहौल पूरी तरह से धार्मिक उमंग से भर गया है। उद्घाटन के बाद मंत्री ने मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण किया और गंगा में 51 लीटर दुग...