हापुड़, नवम्बर 3 -- कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर सोमवार को गढ़ गंगा तट पर आस्था और श्रद्धा का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। गढ़ चौपला से लेकर गंगा घाट तक श्रद्धालुओं का रैला उमड़ा रहा। लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया और च्हर हर गंगे व गंगे मैया की जय के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। सुबह चार बजे से ही स्नान के लिए श्रद्धालु गंगा घाटों की ओर बढऩे लगे। घाट नंबर एक से लेकर ब्रजघाट और कच्चे घाटों तक हर स्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला प्रशासन के अनुसार लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। हर तरफ धार्मिक माहौल और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। गंगा की रेती पर बने अस्थाई पंडालों में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और कथा प्रवचन का दौर चलता रहा। घाटों पर पंडितों द्वारा मंत्...