हरिद्वार, अगस्त 19 -- कांगड़ी के ग्रामीणों ने संतों के साथ मंगलवार को ग्राम प्रधान शीतल देवी के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गांव में मांस की दुकानें बंद कराने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्वामी श्रद्धानंद द्वारा बसाया गया यह गांव गंगा की मुख्य धारा के किनारे है। यहां अनेक संत-महात्माओं ने तपस्या की है और इसका उल्लेख भागवत महापुराण तक में मिलता है। ऐसे पावन स्थल पर खुलेआम मुर्गा, बकरा, मछली और सूअर का मांस बिकना न केवल धार्मिक आस्था का अपमान है बल्कि स्थानीय वातावरण को भी दूषित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...