रिषिकेष, नवम्बर 5 -- लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने संवेदनशील गंगा तटों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया। जगह जगह घाटों पर सुरक्षा संबंधित स्लोगन लिखे गए, इसके अलावा पर्यटकों को संवेदन शील घाटों पर जाने से रोका गया और जागरूक किया गया। बुधवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गंगा घाटों पर पुलिस कर्मियों ने अभियान चलाया। जिसके तहत विभिन्न जगहों पर संवेदनशील तटों स्थित पत्थरों पर सुरक्षा संबंधी स्लोगन भी लिखवाए जा रहे है। ताकि पर्यटक इन संवेदनशील जगहों पर स्नान करने न जाएं। इसके अलावा पुलिस कर्मियों ने प्रतिबंधित घाटों पर यात्रियों ओर पर्यटकों को लाउड हेलर के माध्यम से आगाह करते हुए ऐसे तटों पर आवाजाही न करने की अपील की। पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों को जागरूक किया कि ऐसी जगहों पर कभी भी गंगा का जल स्तर बढ़ जाता है। इसलिए इन संवेदनशील जगहों पर पर...