अमरोहा, सितम्बर 21 -- गंगा तटबंध मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों से बदमाशों ने आईफोन समेत दो मोबाइल व सोने की चेन लूट ली। विरोध पर बदमाशों ने दोनों की पिटाई भी की। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव चक की मढ़ैया निवासी सुनील पुत्र दयाराम व रोहित पुत्र छतर सिंह शुक्रवार शाम गजरौला के बृजघाट से बाइक द्वारा गंगा तटबंध मार्ग से होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक धोरिया गांव के नजदीक पहुंची कि सुनील के मुताबिक तीन बदमाश अचानक रास्ते पर आए और उनकी बाइक को रोक लिया। बाइक की चाभी निकालते हुए बदमाश सुनील व रोहित को गंगा तटबंध के भीतर ले गए। सुनील का कहना है कि बदमाशों ने उससे डेढ़ लाख रुपये कीमत का एक आईफोन समेत दो मोबाइल लूट लिए। जबकि, रोहित के गले से सोने की चेन लूट ली। इसके बाद बदमाश भाग निकले। लूटे गए...