बदायूं, जून 7 -- जिले में गंगा दशहरा के अवसर पर तीन अलग-अलग घाटों पर डूबे किशोरों में से दो के शव शुक्रवार को गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिए गए। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के धापड़ गंगाघाट और उसहैत थाना क्षेत्र के भुंडी गंगाघाट पर डूबे किशोरों की तलाश में चल रहे रेस्क्यू अभियान को सफलता मिली, जबकि उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर डूबी किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है। हादसा सहसवान कोतवाली के धापड़ गंगाघाट पर गुरुवार को हुआ था। यहां गांव के ही रहने वाले पूरन का 12 साल का बेटा अन्नू अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान वह गंगा स्नान करते समय तीन अन्य बच्चों के साथ गहरे पानी में चला गया। अन्नू व तीन अन्य बच्चे डूबने लगे, जिनमें तीन बच्चो...