घाटशिला, जुलाई 28 -- घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र के दाहीगोड़ा में स्थित गंगा जमुना सरसस्वती एपार्टमेंट से सोमवार की अहले सुबह तीन फ्लैंट में एक साथ लाखों रुपया की संपत्ती चोरों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। चोरी की पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। बताया जाता है को चोर जब चोरी के घटना को अंजाम दे निकल रहे थे, उस दौरान एपाट्रमेंट में डयूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड से भिडंत हो गयी और चोर ने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी किया और उसके बाद फरार हो गये।मामले की जानकारी मिलने पर घाटशिला मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर है। दिन के लगभग साढ़े गय्राब बजे पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए जमशेदपुर से डॉग स्कावायड भी मंगवाया, लेकिन डॉग घर में जांच के मीना बाजार में जाकर बैठ गयी। घटना स्थल से पुलिस ने कई फिंगर प्रि...