पीलीभीत, जुलाई 24 -- बीसलपुर। कांविड़यों का जत्था हवन पूजन के बाद बाबा भोले नाथ के जयकारे लगाते हुये कछला गंगा जल लेने के लिए रवाना हुआ। कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। बीसलपुर के गांव अण्डाह, इमलिया, दमूपुरा, बिहारी सहित कई गांव के सैकड़ों कांवड़िया जत्था के रूप में अण्डाह शिव मंदिर पर एकत्रित हुये कांवड़ियों ने विधि विधान से हवन पूजन किया और झांकियों के साथ भोले बाबा के जयकारे लगाते हुये कछला के लिए रवाना हुए। भगवा पोशाकों में सजे कांवड़ियों पर राज्यमंत्री के प्रतिनिधि मनोज गंगवार समेत संगीता गंगवार, राजपाल आदि ने पुष्पवर्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...