बांका, नवम्बर 16 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेलहर तारापुर मुख्य मार्ग स्थित बेलहर बस्ती के पास रविवार की शाम साढ़े सात बजे बाइक दुर्घटना में आंध्र प्रदेश का इंजीनियर आनंद जख्मी हो गए। जिन्हें बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंजीनियर आनंद को बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया की इंजीनियर आनंद गंगा जल परियोजना में कार्यरत हैं। रविवार की शाम बीजीखोरबा से तारापुर जाने के क्रम में इंजीनियर आनंद का बाइक अनियंत्रित हो गया। जिससे वे दुर्घटना ग्रस्त हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...