नवादा, दिसम्बर 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले के विकास को नई गति देते हुए महत्वाकांक्षी गंगा जल उद्वह योजना के कार्यान्वयन को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया। जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश पर नवादा सदर अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह और नारदीगंज के अंचल अधिकारी आर. आलम के संयुक्त नेतृत्व में मौजा खराट में पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास कार्यों के लिए आवश्यक 50 एकड़ भूमि का सफलतापूर्वक सीमांकन कर चिह्नित किया गया। इस परियोजना का उद्देश्य गंगा नदी के जल को नवादा और आस-पास के क्षेत्रों तक पहुंचाना है, जिससे पेयजल और सिंचाई की गंभीर समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके। परियोजना के इस चरण में, प्रभावित होने वाले व्यक्तियों के समुचित पुनर्स्थापन और पुनर्वास को सुनिश्चित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ की गई है। सीमांकन की कार्रवाई ...