साहिबगंज, अगस्त 7 -- गंगा जलस्तर बढ़ने से फेरी सेवा बंद, पश्चिम बंगाल व बिहार से टूटा संपर्क राजमहल, प्रतिनिधि। बंगाल के मानिकचक -राजमहल के बीच चलने वाले फेरी सेवा बुधवार से बेमियादीकाल के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी घाट प्रबंधक ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर तेज गति से बढ़ने से यह निर्णय लेना पड़ा है। बीते 14 जुलाई से गंगा का जलस्तर बढ़ने से मालवाहक जहाज का परिचालन गंगा में बंद कर दिया गया था। हालांकि यात्रियों के लिए फेरी सेवा जारी था। लेकिन वह भी आज से बंद कर दिया गया। इससे क्षेत्र के लोगों का पश्चिम बंगाल के मालदा, सिलीगुड़ी, दक्षिण दिनाजपुर, जिले के विभिन्न जगह सहित बिहार के कटिहार, मनिहारी,किशनगंज, एवं असम, आदि जगह जाने का जल मार्ग से सीधा संपर्क टूट गया है ।अब क्षेत्र के लोगों के लिए रेल ...