बक्सर, मई 9 -- अच्छी पहल कृष्णाब्रह्म थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की हुई बैठक गांव में आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाकर रहने की दी गई सलाह कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। डुमरांव प्रखंड के अरियांव गांव में दो पक्षों के बीच एक मामूली मसले को लेकर उपजे विवाद का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया। गांव के एक खास समुदाय के लोगों ने अपने धार्मिक स्थलों पर अरियांव के साथ शरीफ शब्द जोड़ दिया था, जिसका मायने होता है पाक यानी पवित्र। लेकिन, असामाजिक प्रवृत्ति के चंद लोगों ने इसे ऐसा तूल दिया कि लगा स्थिति वास्तव में गंभीर है। परन्तु, धरातल पर हकीकत कुछ और ही था। गांव के 99 फीसदी लोगों को मामले की जानकारी तक नहीं थी तथा समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्व की भांति बनी हुई थी। प्रशासनिक पहल के बाद हालांकि धार्मिक स्थानों से बीते गुरूवार को ही शरीफ श...