लोहरदगा, जुलाई 4 -- लोहरदगा, संवाददाता।मुहर्रम और घुरती रथ यात्रा के शांतिपूर्ण और सदभाव के माहौल में आयोजन को लेकर गुरूवार को टाउन हाल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इसमें उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि लोहरदगा जिला गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता रहा है। यहां विभिन्न समुदाय के लोग एक साथ मिलकर एक-दूसरे का पर्व-त्यौहार मनाते रहे हैं। हमें इसी परंपरा को आगे बढ़ाना है। वर्षों से जिले में सभी त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न होते रहा है जिसके लिए शांति समिति से जुड़े सभी लोग, बुद्धिजिवी वर्ग, मीडिया, सद्भावना मंच के सदस्य, प्रशासनिक पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारीगण सभी बधाई के पात्र हैं। हमें आनेवाले मुहर्रम और घुरती रथ यात्रा में भी इसी तरह आपसी सद्भाव के वातावरण में यह त्यौहार संपन्न कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...