बेगुसराय, मई 3 -- बखरी, निज संवाददाता। देश में बढ़ती असुरक्षा और सरकारी विफलताओं को लेकर सीपीआई और सीपीएम द्वारा शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर संयुक्त धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सलौना के पूर्व सरपंच बलराम स्वर्णकार ने किया। सभा में विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि 56 इंच का सीना की बात करने वाली सरकार देश की सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। हाल की पहलगाम की आतंकी घटना इसका जीता-जागता उदाहरण है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए मोदी-अमित शाह की जोड़ी देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब को खत्म करना चाहती है। विधायक ने आरोप लगाया कि बखरी में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची बनाने में भारी लापरवाही बरती गई है और दो से तीन हजार रुपये तक की अवैध वसूली की गई है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। भूमि सुधार कार्यालय की...