श्रावस्ती, जुलाई 7 -- विशेष - आषाढ़ महीने के अंतिम सोमवार को मनाया जाता है यह पर्व - आज के दिन घरों में नहीं जलता है चूल्हा, बाग में बनता है भोजन श्रावस्ती,दिलीप पाठक। चिल्हरिया गांव में मनाया जाने वाला बगिया भाग पर्व गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है। इस पर्व को एक अनोखे व खास अंदाज में मनाया जाता है जो पूरे साल के लिए यादगार होता है। जिसमें सभी लोग गांव के बाहर भोजन पकाते और खाते हैं और इस नियम को न मानने वाले लोगों से समिति जुर्माना वसूल करती है। विकास क्षेत्र सिरसिया के चिल्हरिया गांव में सोमवार को बगिया भाग पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परंपरा के अनुसार ग्रामीणों ने गांव के बाहर पूरब दिशा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास बाग में भोजन बनाया और खाया। इस त्योहार को लेकर सुबह से ही बड़े, बूढ़े व बच्चे खासा उत्साहित रहे। इस दौरान...