हापुड़, मई 4 -- ब्रजघाट, संवाददाता। गंगा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मुक्ति धाम ब्रजघाट समेत लठीरा कच्चे घाट और रानी द्रौपदी की सैरगाह पुष्पावती पूठ में उमड़े श्रद्धा के सैलाब ने महाआरती में भाग लेकर जयकारे लगाते हुए पुण्यार्जित किया। मोक्ष दायिनी गंगा मैया जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मुक्ति धाम ब्रजघाट में शनिवार की संध्या को महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत आसपास के कई राज्यों से बड़ी संख्या में महिला बच्चों समेत गंगा भक्तों ने भाग लेकर पुण्यार्जित किया। गंगा सभा आरती समिति के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय महाआरती के समापन पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों ने भक्तों का मन मोह लिया। मुरादाबाद से आए देश प्रसिद्ध टीवी कलाकार राहुल और उनकी मंडली के कलाकारों ने गंगा अवतरण के साथ ही मर्यादा पुरुषोत...