बुलंदशहर, मई 1 -- मां गंगा जन्मोत्सव मनाने को क्षेत्र के रामघाट, नरौरा और राजघाट गंगा तीर्थ पर विशेष तैयारियां की जा रही है। जन्मोत्सव पर हजारों श्रद्धालु तीनों गंगा तीर्थों पर मां की पूजा अर्चना को पहुंचेंगे। गंगा तटों पर श्रद्धालु तैयारी में लगे हैं। प्रत्येक वर्ष गंगा तटों पर मां गंगा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। शनिवार को गंगा तटों पर आयोजन की तैयारियां श्रद्धा भाव से हो रही है। राजघाट गंगा तीर्थ पर हर वर्ष की तरह गंगा विशेष तैयारी है। श्री भागीरथी सेवा ट्रस्ट, राजघाट के महामंत्री डॉ. एल एन शर्मा ने बताया कि जन्मोत्सव गंगा सप्तमी पर प्रातः काल में मां गंगा का पूजन, दूध अभिषेक, मां गंगा को 101 साड़ियों से पहरावनी, दीपदान, फूल बंगला, छप्पन भोग, महाआरती, भंडारे के अलावा शोभायात्रा निकलेगी। राजघाट के बैंक बिहारी घाट, पक्के घ...