हापुड़, जुलाई 3 -- श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। गंगानगरी ब्रजघाट में हर साल लाखों की संख्या में कांवडि़ए गंगा स्नान कर जल भरने पहुंचते हैं, जिन्हें सुरक्षित और सुचारु यात्रा उपलब्ध कराने के लिए इस बार भी पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि गंगा घाट से लेकर हाईवे तक खाकी का सख्त पहरा रहेगा। पुलिस ने संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए वहां विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा कई प्रमुख स्थानों पर डायल 112 की टीमें चौकन्ना रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके। सीओ ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प...