प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- कुंडा, संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ आधी रात से ही बाबा हौदेश्वरनाथ धाम पर जुटी रही। गंगा घाट से लेकर शिवालय तक भीड़ संभालने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। सावन के पहले सोमवार को मानिकपुर के शाहाबाद गंगा घाट समेत सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर जल भरा। शिवालयों पर पहुंच कर हर-हर, बम-बम के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बाबा हौदेश्वरनाथ धाम पर सोमवार की भोर से ही भक्तों की भीड़ भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी। देर शाम तक श्रद्धालु गंगा जल, दूध, दही, बेलपत्र, भांग धूतरे आदि से पूजन अर्चन और जलाभिषेक करते रहे। सीओ अमर नाथ गुप्ता के साथ कई थाने की पुलिस गश्त करतीं रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...