बदायूं, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार 26 फरवरी को है। कांवड़िया गंगा घाट से जल भरने को निकल पड़े हैं इसके चलते गंगा घाट से लेकर मंदिरों तक हर-हर महादेव और हर हर गंगे की जयघोष सुनाई देने लगी है। मंदिरों पर महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक और मेला आयोजन को लेकर मंदिर कमेटियों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। सोमवार को कछला के भागीरथ घाट पर दिन भर महौल भक्तिमय रहा है। कछला के भागीरथ घाट पर सुबह तड़के से लेकर शाम और रात तक श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और पूजापाठ किया और फिर अपने-अपने गंतव्य को रवाना होते रहे। यहां मथुरा, आगरा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली सिटी, बरेली देहात, आंवला सहित के श्रद्धाल...