हरिद्वार, जुलाई 18 -- हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान पानीपत निवासी ममता देवी के छह वर्षीय जुड़वां बच्चे शिवा और शिवानी भीड़ में बिछड़ गए। परेशान मां ने पुलिस से मदद मांगी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने दोनों मासूमों को हनुमान वाटिका कट हाईवे के पास भटकते हुए पाया। बातचीत में मिली जानकारी से परिजनों को खोजा गया। पिता राजकुमार के आधार कार्ड से पहचान कर बच्चों को सौंपा गया। टीम में उपनिरीक्षक नवीन, हेड कांस्टेबल संदीप, गंभीर सिंह, महिला कांस्टेबल ललिता और आशु शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...