बदायूं, मई 1 -- थाना उसहैत क्षेत्र के कटरा चौकी क्षेत्र के अटैना गंगा घाट पर 22 अप्रैल को महात्मा के साथ हुई मारपीट के मामले में अब दबंगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। संतों का कहना है कि वे मंदिर पर आकर धमकी दे रहे हैं, जिससे बुजुर्ग महात्मा भय और दहशत में जी रहे हैं। 22 अप्रैल को अटेना गंगा घाट स्थित शिव मंदिर के सामने कुछ मछुआरे मछली पकड़ रहे थे। इस पर मंदिर में रह रहे संत ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और गंगा आरती का हवाला देते हुए स्थान बदलने को कहा। इसी बात को लेकर बाबा देवदास गिरि से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद 10-15 मछुआरे लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और बाबा को आश्रम से घसीटते हुए गंगा में फेंकने का प्रयास किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मात्र एक व्यक्ति के खिल...