हरिद्वार, मई 27 -- हरिद्वार,संवाददाता। हरिद्वार विकास समिति ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर गंगा घाटों पर अतिक्रमण और अराजक तत्वों की गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया कि ओम पुल, ललतारौ पुल, विष्णुघाट से लेकर हरकी पौड़ी तक पैदल मार्गों पर अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और इन जगहों पर कई असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। इससे लोगों को असुविधा हो रही है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा, संदीप कुमार, जतिन सोढ़ी और प्रियवीर विश्नोई शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...