भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जैव विविधता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को वन विभाग ने गंगा तट पर सफाई अभियान चलाया गया। डीएफओ श्वेता कुमारी की अगुवाई में चलाए गये इस अभियान के तहत गंगा किनारे जमे कीचड़ व जलकुंभी की सफाई की गई। शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रभात फेरी निकाली गई। इसके अलावा पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत कुमार की नेतृत्व में वन्य जीव पाठशाला कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को वन्य जीव संरक्षण पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन वन क्षेत्र पदाधिकारी अमित कुमार ने किया। मौके पर वनपाल मिनी कुमारी, धीरेंद्र ठाकुर, वनरक्षी रूपेश कुमार सिंह, शुभम कुमार, श्याम बाबू ठाकुर, अमरेश कुमार, आदित्य अभिनव, प्रिया कुमारी, कल्पना कुमारी, अनुराधा कुमारी, ब्यूटी विश्वास, ...