मेरठ, नवम्बर 6 -- हस्तिनापुर, संवाददाता। पांच दिनों तक गुलजार रहने वाले मखदूमपुर गंगा घाट पर अब वीरानी छा गई है। बुधवार शाम तक सभी श्रद्धालु अपने घरों को लौट गए। घाट पर केवल जिला पंचायत के ठेकेदार ही अपना सामान समेटते दिखाई दिए। अब गंगा घाट पर यदि कुछ बचा है तो वह है गंदगी का अंबार। हालांकि, जिला पंचायत द्वारा सफाई अभियान चलाकर गंगा तट से कचरे को एकत्र किया गया। गंगा की चमकती रेती में पांच दिनों तक तंबुओं की नगरी बसी थी और उमड़ते श्रद्धालु मेले की रौनक बढ़ा रहे थे। वहीं, गत पांच दिनों से गंगा घाट जय गंगे मैया के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था। गंगा घाट पर श्रद्धालु हर समय मौज मस्ती में मशगूल था। महिलाएं नव वधू को गंगा मैया की पूजा अर्चना कराने में व्यस्त थी। वहीं, बैंड बाजे की धुन पर भी धार्मिक गीतों की धुन सुनाई दे रही थी। परंतु अब यहां ...