फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। गंगा घाट पर चोरी के शक में नाबालिगों की भीड़ ने अंगौछे से बांध कर डंडों से जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले मौके से खिसक गए। पुलिस ने तीन नाबालिगों समेत चार को निगरानी में लेकर मेडिकल कराया है। रविवार को पितृ पक्ष का पहला दिन था। इसके चलते पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने वालो की भीड़ थी। दुर्वाषा ऋषि आश्रम के पास गंगा स्नान करने पहुंचे कुछ लोगों के मोबाइल व अन्य सामान गायब हो गए। इस पर वहां शोर शराबा मच गया। इस दौरान भीड़ ने तीन नाबालिगों समेत चार को पकड़ लिया। चोरी के शक में लोगों ने पहले उनसे पूछताछ की। मना करने पर चारों को अंगौछे से बांध दिया। उसके बाद उनकी डंडो से जमकर पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में कु...