हापुड़, अगस्त 1 -- श्रावण मास के अंतिम सोमवार (चार अगस्त) से पूर्व ब्रजघाट गंगा तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार को सुबह से ही मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर और बरेली की ओर से आए हजारों कांवड़िये गंगा स्नान कर पवित्र जल भरते नजर आए। दिन भर हर-हर महादेव के जयकारों से ब्रजघाट गूंजता रहा। पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि सुबह चार बजे से ही गंगा घाटों पर शिवभक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। कांवड़िये घाट पर पहुंचे, स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और गंगाजल भरकर गंतव्य की ओर रवाना हो गए। कंधे पर कांवड़, सिर पर भगवा साफा और मुख पर भक्ति का तेज, हर दृश्य में शिवमय आस्था की झलक देखने को मिली। इस बार चार अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार पड़ने से उससे पूर्व ही श्रद्धालुओं की भीड़ में जबरदस्त इजाफा देखा गया। शनिवार को ही 50 हजार से अधिक कांवड़िये ब...