संभल, मई 11 -- बबराला स्थित गंगा घाट पर लगातार हो रहे मुंडन संस्कारों में डीजे बजाने की बढ़ती प्रवृत्ति अब पुलिस के निशाने पर आ गई है। डीजे की तेज आवाज के चलते हो रहे झगड़े, मारपीट और अव्यवस्था को देखते हुए गुन्नौर थाना पुलिस ने शनिवार से घाट पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि बीते कई दिनों से राजघाट गंगा घाट पर डीजे की तेज धुनों के कारण मुंडन संस्कार में शामिल लोगों के बीच विवाद की घटनाएं सामने आ रही थीं। इस वजह से घाट का शांतिपूर्ण माहौल बार-बार बिगड़ रहा था। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि घाट पर डीजे ले जाने और बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। पुलिस की इस पहल से शनिवार को गंगा घाट पर...