उन्नाव, अगस्त 17 -- शुक्लागंज। उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस आपके न्याय दरबार में पहल के तहत, गंगा घाट थाना पुलिस ने रविवार को पिंडोखा गांव में एक बैठक आयोजित की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है। गंगाघाट के थाना प्रभारी प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में दरोगा कृष्णकांत व पुलिस कर्मियों ने ग्राम प्रधान संतोष सिंह मौजूद रहे। इस दौरान गांव के बूढ़े-बुजुर्गों, महिलाओं और अन्य नागरिकों ने अपनी शिकायतें और समस्याएं पुलिस के सामने रखीं। इंस्पेक्टर ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और उनका त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया। यह पहल स्थानीय लोगों को पुलिस से सीधे जुड़ने और अपने मुद्दों को बिना किसी परेशानी के बताने का अवसर प्रदान करती है, जिससे न्याय प्रक...