हरिद्वार, जुलाई 5 -- कांवड़ मेले के लिए एसडीआरएफ ने भी कमर कस ली है। हरिद्वार, ऋषिकेश में एसडीआरएफ की कई टीम में तैनात की जाएंगी, जो गंगा घाटों पर नहाने के दौरान तेज बहाव में बहने और डूबने वाले कांवड़ियों का रेस्क्यू करेंगे। शनिवार को एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने हरिद्वार के शिव घाट पर पहुंचकर जवानों से रेस्क्यू इक्विपमेंट का का डेमो लिया और उन्हें मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी ने कहा कि पिछले साल कांवड़ मेले में एसडीआरएफ के जवानों ने 250 से ज्यादा डूबते हुए लोगों की जान बचाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...