आगरा, जून 11 -- ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा दो दिन मानने के कारण बुधवार को भी गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालु स्नान व धार्मिक अनुष्ठान करने पहुंचे। शहर व कस्बों में दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भंडारों में शरबत, पूरी व सब्जी का प्रसाद वितरित हुआ। बुधवार की सुबह से ही सोरों की हरिपदी गंगा, लहरा व कादरगंज घाटों पर हजारों श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने दोपहर बाद तक स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना की। श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से गंगा घाटों पर पहुंचना शुरू हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली व निजी वाहनों बैठकर गंगा घाटों पर पहुंचे। सोरों की हरिपदी गंगा में स्नान करने आए श्रद्धालुओं के वाहन पुलिस ने मेला मैदान में बनाई गई पार्किंग में खड़े कराए, जिससे हरिपदी गंगा के घाटों पर स्...