संभल, मई 11 -- जनपद के अधिकांश गंगा घाट आज भी पक्के निर्माण से वंचित हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। हरिबाबा बांध धाम, सिसौना डांडा, असदपुर, साधू मणि और सांकरा जैसे प्रमुख गंगा घाट आज भी कच्चे हैं। इन घाटों पर न तो पक्की सीढ़ियां हैं और न ही स्नान के लिए सुरक्षित इंतजाम। इसके चलते हर पूर्णिमा, विशेषकर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर, लाखों की संख्या में श्रद्धालु जब स्नान करने आते हैं तो हादसों का खतरा बना रहता है। जनपद में राजघाट गंगा घाट को छोड़ दिया जाए तो सभी घाट कच्चे हैं। ऐसे में लोगों को स्नान करते समय खतरा बना रहता है। घाट पक्के न होने की वजह से आये दिन गंगा में डूबने से लोगों की जान जा रही हैं। सबसे अधिक परेशानी श्रद्धालुओं को कार्तिक पूर्णिमा व बरसात के मौसम में उठानी पड़ती है। बारिश के मौसम में कच्चे घ...