भदोही, नवम्बर 5 -- भदोही/गोपीगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्नान दान के प्रमुख पर्व कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को जिले के गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। रामपुर, सीतामढ़ी, भोगांव समेत विभिन्न घाटों पर ढ़ाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। इस दौरान घाटों पर मेले जैसा दृश्य रहा। जबकि घाटों से नगर क्षेत्र की तरफ जाने वाले रास्तों पर पूरे दिन श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। उधर, सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। बता दें कि कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गंगा स्नान का खास महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। इसके निमित्त बुधवार की भोर में चार बजे से ही गंगा स्नान शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवाल...