वाराणसी, अक्टूबर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्लास्टिक फ्री काशी के उद्देश्य से नगर निगम ने एचडीएफसी बैंक और होप वेलफेयर ट्रस्ट के साथ समझौता किया है। सिकरौल स्थित कैंप कार्यालय में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, होम वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि मिश्रा और एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने दस्तखत किया। नगर आयुक्त ने कहा कि एमओयू का उद्देश्य शहर को प्लास्टिक-मुक्त बनाना, घाटों पर त्यागे गए पुराने कपड़ों का पुनः उपयोग सुनिश्चित करना और ग्रामीण महिलाओं को आजीविका उपलब्ध कराना है। इसके तहत कपड़े के ढाई लाख थैले ग्रीन आर्मी की महिलाएं तैयार करेंगी। उन्होंने कहा कि यह पहल वास्तव में एक 360 डिग्री समावेशी मॉडल है। जो गंगा तट से एकत्र पुराने वस्त्रों को पुनः उपयोग में लाकर न केवल ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। बल्कि वाराणसी को प्लास्ट...