संभल, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धा और भक्ति का सागर उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने, दीपदान करने और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की आस में पहुंचे। बुधवार की भोर से ही श्रद्धालुओं ने सिसौना डांडा गंगाघाट, गुन्नौर स्थित राजघाट गंगा तट पर, जुनावई क्षेत्र के कच्चे गंगा घाटों पर मां गंगा की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर स्नान किया। सुबह से शाम तक गंगाघाट का हर कोना हर-हर गंगे और जय मां गंगे के जयकारों से गूंज उठा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का सिसौना डांडा गंगाघाट की ओर रेला लगना शुरू हो गया था। देर रात तक बसों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और निजी वाहनों में सवार भक्तों के जत्थे लगातार पहुंचते रहे। सड़कों पर गंगा स्...