गाजीपुर, जून 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। गंगा दशहरा पर मोक्षदायिनी के घाटों पर जुटने वाली भक्तों की भीड़ को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गंगा दशहरा से पहले बुधवार को गंगा घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं पूर्ण कर ली गई। नगर पालिका की ओर से शहर के कलक्टर घाट, चीतनाथ घाट, ददरी घाट, नवापूरा घाट आदि घाटों पर बैरिकेडिंग करा दी गई है। स्नान के दौरान गहरे पानी यानी बैरिकेडिंग के उस पार नहीं जाने का लगातार एनाउंस किया जाएगा। मंदिर व घाटों से लगभग एक किलोमीटर पहले ही वाहन रोक दिए जाएंगे।गंगा दशहरा गुरुवार मनाया जाएगा। इस मौके पर गंगा घाट पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ेगी। शहर के साथ ग्रामीणा क्षेत्र के भी श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। स्नान के बाद मंदिर में दर्...