रिषिकेष, नवम्बर 5 -- नगर पालिका मुनिकीरेती ने राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को आयोजित स्वच्छ उत्तराखंड-स्वस्थ उत्तराखंड अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके तहत गंगा घाटों की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बुधवार को नगर पालिका मुनिकीरेती ने शत्रुघ्न घाट गंगा आरती स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके बाद टीम ने जानकी झूला स्थित शहीद स्मारक की साफ-सफाई, धुलाई कर फूल मालाओं से सजाया और शहीदों को नमन किया। पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि निकाय की ओर से 2-9 नवंबर तक उत्तराखंड रजत जयंती स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसके तहत पुलो, तट बंधों, फैक्ट्री के समीप जंगलों, मंदिरों, गंगा घाटों आदि जगहों पर साफ सफाई की जा रही है। कहा कि इसके तहत छह नवंबर को रामझूला दर्शन महाविद...