धनबाद, दिसम्बर 26 -- कतरास, प्रतिनिधि। माहुरी वैश्य मंडल, कतरास के तत्वावधान में गुरुवार को गंगा गोशाला परिसर में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कतरास, राजगंज, तेतुलमारी, सोनारडीह, बाघमारा, बरोरा, सिजुआ सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में माहुरी समाज के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर माहुरी विकास मंडल के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा, एकता और सहयोग की भावना मजबूत होती है। समारोह के दौरान समाज की प्रगति, शिक्षा, संगठन विस्तार एवं सामाजिक उन्नति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखते हुए समाज को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में वार्ड संख्या 3 के निवर्तमान पार्षद विनायक गुप्ता, अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव आतिश गुप्ता, कोषाध्यक्ष ...