लखनऊ, फरवरी 16 -- गंगा गोमती एक्सप्रेस लूपलाइन पर खड़ी थी। उस समय ट्रेन का प्लेटफॉर्म तय नहीं था। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर इंतजार में खड़ी थी। इस बीच ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आने का एनाउंसमेंट हुआ तो यात्रियों का हुजूम फुटओवर ब्रिज पर उमड़ पड़ा। आनन-फानन में कई श्रद्धालु रेलवे लाइन फांदकर ट्रेन तक पहुंचे। जब तक बोगी में घुसते, सीटें फुल हो गईं। आलम यह रहा कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले यार्ड में ही पुरुष यात्रियों ने सीटों पर कब्जा जमाकर दरवाजे बंद कर दिए थे। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने पर जवानों ने दरवाजा खुलवाया तो महिला श्रद्धालु ट्रेन के शौचालय में बैठकर रवाना हुईं। चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को लेकर रविवार को श्रद्धालुओं के बीच कुछ ऐसी ही अफरातफरी रही। हालांकि, नई दिल्ली...