प्रयागराज, नवम्बर 3 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि रामलला का मंदिर बनाने से श्रीराम का काम पूरा नहीं, शुरू हुआ है। यह गंगा और गाय को बचाने तक अधूरा रहेगा। इसलिए सरकार के साथ समाज को भी आगे आना होगा। मंगलवार को प्रस्तावित गंगा स्वच्छता और आस्था संकल्प अभियान को लेकर सोमवार को सर्किट हाउस में मीडिया से पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा को लेकर उन्होंने एक अधिनियम बनाने का मसौदा सरकार को दिया था जिसके मंजूर होने के बाद निर्मल, अविरल गंगा अभियान को और मजबूती मिलेगी। उमा ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जिस तरह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण और धारा 370 हटाकर अखंड भारत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है उसी तरह मां गंगा की स्वच्छता के लिए किए जा रह...