बदायूं, अगस्त 12 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। गंगा एवं रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला नहीं रुक रहा है।मंगलवार के लिए गंगा नदी में जलस्तर ख़तरे के निशान से 63 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। इससे हालात और भयावह होते जा रहे हैं। 10 दिन से गंगा एवं रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है। जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है इसके चलते जिले की तीन तहसील के 36 गंगा बाढ़ से प्रभावित है।उसहैत क्षेत्र के जटा, प्रेमी नगला, अहमदनगर बछौरा समेत आठ गांवों में अंदर तक पानी भरा हुआ है। सहसवान के खागी नगला, भमरौलीया समेत पांच गांव बाढ़ की चपेट में हैं। रामगंगा नदी में बाढ़ आने से मौसमपुर, गढ़िया पैगंबरपुर समेत छह गांव में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। हजरतपुर क्षेत्र के सिमरिया पर रामगंगा बहुत तेजी से कटान करने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि अ...